Skip to main content

ok life

Network Marketing आने वाले time का business है. आपको शायद सुनने में अजीब लगे but ये हक़ीक़त बहुत जल्दी आप लोगों के सामने आने वाली है ये । और हा ये बात मैं हवा में नहीं कह रहा हूँ। इस बात में 100% सच्चाई है। Network Marketing पूरी दुनिया में बहुत तेज़ी से grow कर रही है। और जब तक दुनिया में लोग रहेंगे तब तक ये business चलता रहेगा। क्यूँकि लोगों से ही यह business चलता हैं।
कोई इस business को फ़साने वाला बिज़नेस कहता है, कोई इसे बेवकूफ बनाने वाला काम कहता है, कुछ इसे फालतू लोगों का काम समझते हैं और कोई इसे time waste मानता है। इसमें मैं किसी को दोष भी नहीं देता। इसका simple सा reason है अभी Network Marketing की proper knowledge लोगों तक नहीं पहुँच पायी है।
दुनिया में कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो लोगों को आसानी से समझ नहीं आते। for example “आज हम लोग पुरे दिन में ना जाने कितनी बार Facebook या whats app पे chatting करते हैं। और उसके हम से कोई पैसे भी नहीं लिए जाते, फिर भी कमाई के मामले में Facebook का नाम top 10 websites में आता है।” कई लोगों ये बात समझ भी नहीं आती होगी कि Facebook कमाई भी करता होगा या अगर किसी को पता भी होगा तो उसका reason ही नहीं पता होगा कि income कैसे और कहाँ से होता है।
चलिए दोस्तों सबसे पहले ये समझना बहुत ज़रूरी है कि कोई भी industry बनती कैसे है और चलती कैसे है। अगर ये चीज़ आपको समझ आ गयी तो आपको ज्यादा कुछ deep में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि कोई भी industry बनती कैसे
PHASES OF INDUSTRIES
दुनिया में हरेक industry को 4 phase से गुजरना पड़ता है, और दुनिया हरेक उद्योग ऐसे ही बने थे और और आगे भी ऐसे ही बनेंगे।
Negative Phase
Positive Phase
Growth Phase
Normal Phase
ये 4 phase क्या हैं ?? अब इनके बारे में थोड़ा detail से समझ लेते हैं।
1- Negative Phase
हर industry की शुरुआत negative phase से ही होती है, ये वो दौर होता है जब कोई नया business model market में आता है but लोगों को समझ नहीं आता। और वे इसे नकार देते हैं।और trust करना इतना आसान भी तो नहीं होता। मन में एक question आता है नयी चीज़ है क्या पता चले ना चले। For example “शुरुआत में जब banking शुरू हुयी थी तो लोगों को bank पे बिल्कुल भी ट्रस्ट नहीं था। उनको लगता था bank हमारे पैसे लेके कभी भी भाग सकता है। अपने पैसे को घर में रखना ही safe मानते थे”
“Insurance Sector को लोगों ने आते ही ignore कर दिया था, वजह था trust की कमी। और reason भी जायज़ था। जब तक किसी ने insurance करवा के इसका लाभ ना लिया तब तक कोई यकीन कैसे कर सकता था।
और भी बहुत सारे example हैं like IT industry, Telecom sector, Online Shopping and many more. ऐसे बहुत से example हैं जिन्हे लोगों ने आते ही “ना” कह दिया था।
2- Positive Phase
ये वो time होता है जब लोगों को इस industry पे trust होना शुरू हो जाता है। अब लोग उस business model को accept करना शुरू कर देते हैं। उनका नज़रिया positive होने लगता हैं। इसका सबसे बड़ा reason होता है result दिखना। जब लोगों के सामने result आने शुरू हो जाता है तो लोगों का trust अपने आप बढ़ने लगता है। और वही लोग इसमें दिलचस्पी दिखाने लगते हैं जो पहले इसे ignore कर रहे थे।
Bank पे लोगों को तब trust हुआ होगा जब किसी रिश्तेदार, दोस्त या पड़ोसी ने bank में पैसे रखे होंगे और उनको safety के साथ साथ interest भी मिला होगा। Insurance की value तब पता लगी होगी जब किसी दोस्त की दुर्घटना के बाद उसके घरवालों को insurance का पैसा मिला हो।
3- Growth Phase
एक बार किसी industry पे trust होने के बाद तो उस industry की growth बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा हो जाती है। अब किसी को industry के बारे में ज्यादा कुछ बताने या समझाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ये वह time होता है जब लोग उस industry में invest या काम करना चाहते है। नतीजा यह होता है business अपनी पूरी speed से grow होना शुरू हो जाता है। Maximum लोग industry के growth phase में आने के बाद काम शुरू करते हैं।
4- Competition Phase
यह एक ऐसा वक़्त होता है जब उस industry में competition बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। अब maximum लोग industry की growth देखकर इसमें काम करना शुरू कर देते हैं। ज्यादा लोगों के काम करने से ज्यादा profit के लिए सब एक दूसरे से competition करने लगते हैं।
आज maximum sectors में competition हो रहा है। चाहे Bank हो, Insurance sector हो, Telecom हो या Online Shopping हर जगह competition शुरू हो चुका है।
Industry choose करने का सही time कौन सा है ?
अगर मेरी राय की बात करें तो मैं किसी भी industry में काम करने का सबसे सही टाइम Negat

Comments

Popular posts from this blog

ok life detox spray

Sponsar Code ok16253425 https://api.whatsapp.com/send?phone=+919116771986&text=Join%20ok%20life 💥💥अद्भुत खोज 💥💥 चिकित्सा छेत्र में एक चमत्कारी स्प्रे जो शत प्रतिशत प्रभावकारी और शरीर की 100 से अधिक बीमारियों को केवल स्प्रे से ही ठीक करने की सामर्थ रखता है. 👌👌आपको मिलेगा दवाइयों से छुटकारा.......  जिस प्रकार आज हमारा पानी दूषित हो गया है खाने की सभी वस्तुएँ केमिकल व पेस्टिसाइड्स युक्त है जिसकी वजह से लोग बीमार होते जा रहे है  सभी के लिए संजीविनी है ये ओके लाइफ़ केयर का बॉडी स्प्रे हार्ट अटैक 4 स्प्रे हार्ट पर व 4 स्प्रे सर पर करें तुरंत दर्द बंद होगा व हार्ट अटैक टल जाएगा  उसके बाद पुनः 2 घंटे बाद करें  ब्लड प्रेसर - सिर के दोनों तरफ व जहाँ चोटी है वहाँ , तिलक लगाने वाले स्थान पर 1-1 स्प्रे करें कुल 4 स्प्रे सुबह शाम करें 1 स्प्रे नाभि और दिल पर भी करें डियाबिटीज - प्रातः खाली पेट 3-4 स्प्रे पेनक्रियाज पर करें, व दोपहर में भोजन के बाद , शाम को सोने के समय करें खाना खाने के 15 मिनिट बाद 200ml पानी मे २ ओके फ़िट्नेस लें व इसके 15 मिनिट बा...

ok life care noni

🍀🍀*नोनी* जूस  💪🏻 नोनी* जूस पीने के 27 फायदे_* 😃 इसमे 20 आवश्यक अमीनो एसिड हैं, जो इस धरती पर या तो मां के दूध मे हैं या फिर इस नोनी में है। 1👉🏻 यह शुगर को नियंत्रित करता है। 2👉🏻 यह एनर्जी को नियंत्रित करता है। 3👉🏻 यह मानसिक एकाग्रkaur-👉🏻 यहैल्शियम अवशोषण मे मदद करता है। 5👉🏻 यह हारमोन्स बनाता है। 6👉🏻 यह एन्टीबाडी बनाता है। 7👉🏻 यह थकान दूर करता है। 8👉🏻 यह चिड़चिड़ापन दूर करता है। 9👉🏻 यह एनीमिया ठीक करता है। 10👉🏻 यह बाल झड़ना रोकता है। 11👉🏻 यह लीवर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है। 12👉🏻 यह लीवर एवं किडनी के ऊतक बनाता है। 13👉🏻 यह पाचन क्रिया को सुधारता है। 14👉🏻 यह मसल्स को मजबूत करता है। 15👉🏻 यह आस्टियोपोरोसिस मे मदद करता है। 16👉🏻 यह डिप्रेशन को कम करता है। 17👉🏻 यह याददास्त को बढ़ाता है। 18👉🏻 यह कोलोजन को बनाता है। 19👉🏻 यह माइग्रेन ठीक करने मे मदद करता है। 20👉🏻 यह आथ॔राइटिस मे लाभ पहुचाता है। 21👉🏻 यह हाइपर एक्टीविटी को कम करता है। 22👉🏻 यह बजन कम करने मे मदद करता है। 23👉🏻 यह अनिद्रा दूर करता है। 24👉🏻 यह ऊतकों की मरम्मत करता है। 25?...